Kisi se chutkara pane ki dua, “हर कोई किसी न किसी व्यक्ति से परेशान जरूर होता है. वो यही चाहता है, की उस व्यक्ति से छुटकारा पाया जाये. कोई अपनी सास से छुटकारा पाना चाहती है, कोई अपने प्रेमी या प्रेमिका से छुटकारा पाना चाहते है. छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत सारे टोटके और उपाय का सहारा लेते है. जब इनका असर नहीं दिख पाता है, तो वो निराश हो जाते है. अगर आपके पीछे कोई इंसान हाथ धो कर पड़ा है, तो आप Kisi se chutkara pane ki dua पढ़ सकते है. इस इस्लामिक दुआ से वो शख्स आपका पीछा छोड़ कर कही दूर चला जायेगा.

जब किसी अनजान व्यक्ति के साथ रिश्ता बनता है, तो उसमे आप घुल मिल जाते हो. और वो व्यक्ति आपसे प्यार करने लग जाता है. जब आप उससे पीछा छुड़वाने की कोशिश करते है. कुछ दिनों बाद आप किसी से पीछा छुड़वाने की दुआ की तलाश करने लग जाते है. आप किसी व्यक्ति से परेशान हो जाते है, तो उससे छुटकारा पाने के रास्ते ढूढने लग जाते हो. जब कोई इंसान आपकी ज़िन्दगी में आता है, तब वो बहुत अच्छा होता है. लेकिन कुछ साल बाद वो आपका सर दर्द बन जाता है.

कुछ चीज़ से हमे इतना लगाव हो जाता है, की आपको उस चीज़ की आदत पड़ जाती है. आपके उसके बिना रह नही सकते है. अगर छुटकारा पाने की सोचते है, तो दिल बहुत डरने लग जाता है. लेकिन उससे दूर जाना आपके लिए बेहत होता है. ऐसे ही ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लोग मिलते है, जो दोस्त बनते है. उसके छोड़ने के बारे में सोचते है तो डर लगने लग जाता है.

Sautan se chutkara pane ki dua +919950017590

आप अपने पति को किसी पराई औरत से हमेशा बचा कर रखती हो. लेकिन फिर भी कोई न कोई औरत आपके पति को प्रेम जाल में फसा ही लेती है. उसको अपने वश में कर लेती है. जब कोई औरत अपने पति को कंट्रोल नहीं कर पाती है, तो कोई दूसरी औरत आपके पति को अपने वश में कर लेती है. वशीभूत होने के बाद आपके पति अपना नही रह पता है. पति जब आपसे दिल भर जाता है, तो वो अपनी पत्नी को नज़रंदाज़ करने लग जाता है.

एक औरत ही किसी की ज़िन्दगी बना सकती है, और एक औरत ही किसी का घर बर्बाद कर सकती है. जब किसी का पति प्रेम जाल में फस जाता है, तो वो अपनी पत्नी से दूर जाने की कोशिश करने लग जाता है. दूसरी सबसे बड़ी यह वजह होती है, आपके पति का दिल किसी दूसरी औरत पर आ जाता है, और वो उससे प्यार करने लग जाते है. जिसकी वजह से आपके पति आपसे प्यार करना बंद कर देते है. सौतन से छुटकारा पाने की दुआ आप पढ़िए. इंशा अल्लाह कुछ दिन बाद आपकी सौतन आपका घर और आपका पति छोड़ कर चली जाएगी.

जब आपके पति किसी दूसरी औरत से शादी कर लेता है. और वो औरत आपके घर में आकर आपके सामने रहती है. और वो औरत आपके सामने ही आपके पति से प्यार करती है, तो आपको बहुत बुरा महसूस होता है. पति के दिल और दिमाग से उस औरत को दूर करना है. पति आपकी बात कम और सौतन की बात ज्यादा सुनते है. जिसकी वजह से आप बहुत परेशान हो चुके होते है. बहन आपको परेशान होने की जरुरत नही है. आप सिर्फ sautan se chutkara pane ki dua पढ़े. इंशा अल्लाह वो सौतन आपके पति से अपने आप ही दूर हो जाएगी.

Dushman se chutkara pane ki dua

दुश्मन चाहे कोई भी हो वो आपको कभी आगे नहीं बढ़ने देगा. परेशानी तो हर इंसान के जीवन में होती है. अक्सर आपने देखा होगा कि घर में किसी न किसी बात को लेकर तनाव बना रहता है. चाहे वो घर के लड़ाई झगड़े हो या घर का कोई सदस्य बीमारी से लड़ रहा हो. अगर आपके दुश्मन ने आप पर कोई जादू करवाया है. ऐसा होने पर व्यक्ति दिमागी तौर पर बीमार रहता है. जिससे व्यक्ति की सेहत पर भी असर पड़ता है. लेकिन इसके लिए आपको गबरने की अवस्कता नही है. हमसे ली गई दुश्मन से छुटकारा पाने की दुआ पढ़े.

दोस्तों जैसे जैसे आप सफलता की ऊंचाइयों को छूते जाते है. वैसे वैसे आपके आस पास ईर्ष्या करने वाले दुश्मन दिखाई देने लगते है. ऐसा कोई व्यक्ति नहीं चाहता है की उसका कोई दुश्मन हो. लेकिन आपकी सफलता देख कर कोई न कोई तो आपका दुश्मन जरूर बन जाता है. यह दुश्मन आपकी जीवन की राह में रुकावट पैदा करने का काम करते है. जिसकी वजह से आपके जीवन में हानि का सामना करना पड़ता है. अपने दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए आप हमसे दुआ लेकर पढ़ सकते है.

ज़िन्दगी में ऐसा होता है, की आप आगे बढ़ने की सोचते है. लेकिन आपके अपने, पराये या गुप्त व्यक्ति आपको आगे बढ़ने से रोकते है. हम आपको बता दे की दुश्मन अपने आप नही बनते, आप की कामयाबी और खुशी देख कर आपका कोई भी दुश्मन बन सकता है. अगर दुश्मन आपको बर्बाद करने के लिए के लिए आप पर कोई इल्म करवाता है, तो आप पर तनाव भी पैदा हो जाता है. अगर आपको पता है की आपका दुश्मन कौन है. और अपने उसको समझने की लाख कोशिश भी की है.

Kisi se bachne ki dua

अगर आप पर कोई व्यक्ति बार बार काला जादू करवाता है. जिसकी वजह से आपको बहुत नुकसान हो रहा है. आपका कारोबार बंद हो चूका है. और आपको कही तरह की बीमारियों ने घेर लिया हो. किसी दुश्मन ने बचने की आप बहुत कोशिश करते है. लेकिन दुश्मन आपको बचने का मौका नही देता है. अगर आप अपने दुश्मन से बचना चाहते है, तो इस्लामिक तरीके का सहारा लीजिये. क्योंकि इसमें बहुत सारी ऐसी ताक़त होती है, तो आपके दुश्मन को आपसे दूर रखती है.

जीवन में न चाहते हुए भी आपके दुश्मन बन ही जाते है. कई बार लोग आपकी तरक्की देख कर भी दुश्मन बन जाते है. ऐसे समय पर किसी से बचने की दुआ करने से आपकी सभी परेशानी खत्म हो जाएगी. अगर आप समय रहते दुश्मन से बचने के उपाय नहीं करते, तो आपको भारी समस्या का सामना करना पढ़ सकता है. अगर आप किसी से बचने की दुआ पढ़ते है, तो आपको काफी हद तक उनसे बचा जा सकता है.

हर कोई इंसान चाहता है, की उसकी ज़िन्दगी में दोस्तों की संख्या ज्यादा हो. और दुश्मन कम से कम हो. लेकिन कई बार जब ज़िन्दगी में सफलता की उड़ान भरना शुरू करते है, या नया करने की कोशिश करते है, तो आपके सामने अलग अलग तरह के दुश्मन खड़े हो जाते है. यदि आप अपनी ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल नही कर पाते है, तो आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है. कोई नहीं चाहता कि उसके दुश्मनों को संख्या बढे. अगर ऐसा होता है, तो उसकी परेशानी दिन प्रति दिन बढ़ती ही चली जायेगी.

Dushman se chutkara pane ka wazifa +919950017590

जो आपको कर रहा है, परेशान उसको रोकना है बहुत आसान. जब किसी का दुश्मन बन जाता है, तो वो उसको हर तरीके से बर्बाद करने की सोचता है. आपका कारोबार घर आपका सब कुछ खतरे में आ जाता है. आपका काम में मन नही लगता है. यदि आपको डर लगा रहता है, की दुश्मन आपका काम ख़राब न कर दे. आप दुश्मन से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते है, तो आपको दुआ न करके इस्लामिक वज़ीफ़ा करना होगा. वज़ीफ़ा से दुश्मन को बर्बाद करके उससे छुटकारा पाया जा सकता है.

  • यह दुआ आप किसी भी दिन या किसी भी वक़्त पढ़ सकते है. वक़त की कोई पाबन्दी नहीं है.
  • इस दुआ में अपने शुरू और आखिर में कोई दुरूद ए पाक नही पढ़ना है.
  • अगर आप चाहे तो बिस्मिल्लाह अल-रहमान अल-रहीम भी पढ़ सकते है.
  • उसके बाद अपने गिनती के साथ “या समादो” 1000 पढना है.
  • इंशा अल्लाह दुआ पढ़ने के बाद आपका दुश्मन आपसे हार मान लेगा. आपके रिश्ते से दूर हो जायेगा.

अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है, तो आपका कोई दुश्मन नही होना चाहिए. किसी वजह से आपका दुश्मन बन भी चुके है, तो जल्द से जल्द उससे छुटकारा पा लेना होगा. यह वज़ीफ़ा इस्लामिक है, जिसे पढ़ने के बाद दुश्मन आपसे मुंह फेर लेगा. आपसे दूरी बनाने लग जायेगा. यह ताकतवर वजीफा दुश्मन को धूल चाटने में भी कारगर साबित हुआ है.

--

--

Divorce In Islam
Divorce In Islam

Written by Divorce In Islam

ALL PROBLEM SOLUTION IN 24 HOURS 100% GUARANTEED. CONTACT +91–9950017590 DUA ISTIKHARA WAZIFA AMAL TAWEEZ EXPERT IN USA https://wazifaduaspells.medium.com/

No responses yet